डॉ वर्गीस कुरियन स्मृति पशुधन विकास प्रशिक्षण केंद्र

(A UNIT OF BHARTIYA PASHUPALAN NIGAM LTD.)

निगम द्वारा निम्न सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है|

1. डॉ वर्गीस कुरियन स्मृति पशुधन विकास प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से सशुल्क प्रशिक्षण करवा कर पशुपालन कार्यकर्ता (AHW) तैयार करना ।

2. प्रशिक्षण प्राप्त पशुपालन कार्यकर्ता (AHW) के माध्यम से निगम से पंजीकृत पशुपालको को निशुल्क: सेवाएं प्रदान करना ।

3. प्रदेश की ग्राम पंचायतो में पशु सेवा एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र खोल कर पशुपालन कार्यकर्ता (AHW) को पद स्थापित करना |

4. पशुपालक ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर आधुनिक पशुचिकित्सा सुविधाएँ, कृत्रिम गर्भाधान, केटल फीड सप्लीमेंट, दवाइयां, टीकाकरण आदि सुविधाएँ इस सेवा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी ।

5. इन सेवा केंद्र के माध्यम से पशुपालक ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर आधुनिक तकनीक के द्वारा प्रचार प्रसार सरकार की योजनाओ और परयोजनाओ की जानकारी करवाई जाएगी!