डॉ वर्गीस कुरियन स्मृति पशुधन विकास प्रशिक्षण केंद्र

(A UNIT OF BHARTIYA PASHUPALAN NIGAM LTD.)

डॉ. वर्गीस कुरियन स्मृति पशुधन विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के अधीनस्थ की गई है | गैर सरकारी क्षेत्र की पब्लिक कंपनी भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की स्थापना डॉ. वर्गीस कुरियन के गौरवशाली इतिहास से प्रेरित हो कर उनकी स्मृति में पशुपालको को पशुपालन व्यवसाय में सही मार्गदर्शन एवं उनके अधिक आर्थिक लाभ हेतु की गई है | इसी कारण केंद्र का नाम डॉ. वर्गीस कुरियन की स्मृति में रखा गया है | भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड पशुपालकों व पशुओं के हित में कार्य कर रहा है|

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करे - www.bharatiyapashupalan.com

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम शुल्क का विवरण एवं अवधि और देखें

पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश के किसानो/पशुपालको को अनौपचारिक शिक्षा के अंतर्गत प्रशिक्षण के माध्यम से नवीनतम तकनिकी जानकारी जैसे पशुपालन एवं पशु प्रबंधन जिसके अंतर्गत उन्नत पशु गृह निर्माण ,टीकाकरण ,पशुओ में रोग एवं रोगो की जानकारी तथा रोकथाम हेतु प्राथमिक घरेलु उपचार ,पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन,कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधर ,पशुपालन को लाभप्रद बनाने के नुस्खे ,पशुपालन में सहकारिता ,पशु बीमा ,पशु ऋण ,पशुपालन विभाग के अनुदानित योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करवाना ,दुग्ध वृद्धि हेतु पशु उत्पाद विपणन ,डेयरी विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन ,पशु आहार ,चारा उत्पादन ,चारा विकास एवं प्रबंधन इत्यादि के जरिये आत्मनिर्भर पशुपालक को तैयार कर देश में दुग्ध क्रांति को लाना निगम का उच्चतम उद्देश्य है !

हमारे प्रेरणा स्रोत के अन्य महत्वपूर्ण लिंक और देखें